नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

0
6
BN News banswara Lionce Clube (1)
BN News banswara Lionce Clube (1)

बांसवाडा दिनांक 30.6.2025 लायन्स क्लब बांसवाडा एवं लायन्स क्लब बांसवाडा मंथन की वर्ष 2025-26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह उत्सव होटल में रतलाम से मल्टीपल काउंसिल सचिव लायन योगेन्द्र, रूणवाल के मुख्य आतिथ्य, पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लायन अनिल नाहर के पदस्थापना अधिकारी एवं आर. एस डब्लू एम के सीओओ शंभु कुमार शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

क्लब के पी.आर.ओ लायन जयप्रकाश शाह ने बताया की पदस्थापन अधिकारी लायन अनिल जी नाहर ने दोनो क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यो को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष लायन मनोज माथुर ने सभी का स्वागत किया लायन नितिन जैन ने ध्वज वंदन एवं राष्ट्र गान किया। लायन मनोज माथुर एवं लायन विनीता शर्मा एवं आगामी वर्ष में किए गए सेवा कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि लायन रूणवाल बांसवाडा के दोनो क्लबो के सेवा कार्यो की बहुत प्रशंसा की एवं कई लायन सदस्यो को अपने मल्टीपल की पीन लगाकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि शंभु कुमार शर्मा ने लायन्स क्लब की सेवा कार्यो के लिए हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन मनोज शाह एवं लायन मनीषा भट्ट ने आगामी वर्ष 2025-26 मे किये जाने वाले भावी सेवा कार्यो को सदन में प्रस्तुत किया। संचालन लायन जयप्रकाश शाह ने लिया।आभार सचिव लायन नितिन वर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here