सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज सीनियर माध्यमिक विद्यालय सागडोद मैं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद त्रिवेदी महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के गवर्निंग काउंसिल सदस्य सुरेश चंद्र गांधी, समाजसेवी भूपेंद्र दवे छिच, शाखा के वीर सदस्य जगजी कटारा, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एवं समस्त विद्यालय स्टाफ साथियों के सानिध्य में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट बांटे गए ,इस अवसर पर शाखा की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद को दुपट्टा उडाकर सम्मान किया गया, इस अवसर पर सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि आजकल बालक से जवान व्यक्ति तक हृदय घात हो रहा है, इस हेतु बचाव के लिए शाखा की ओर से जीवन रक्षक किट बांटे जा रहे हैं गांधी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को पसीना आ रहा है चक्कर आ रहे हैं घबराहट हो रही है बाई और दर्द हो रहा है तो यह हार्ट अटैक के लक्षण है अगर व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है तो तुरंत ही इस प्रकार के जीवन रक्षक किट में से गोली निकालकर अगर व्यक्ति को दी जाए तो प्राथमिक चिकित्सा व्यक्ति को मिल सकती है एवं अस्पताल तक पहुंच जाएगा, इस अवसर पर भूपेंद्र कुमार ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की में प्रशंसा करता हूं इस प्रकार की सेवा कार्य सदैव करते रहे, विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा जीवन रक्षक किट बाट कर बहुत पुन्य का कार्य कर रहे हैं अगर इस प्रकार के कार्य द्वारा किसी का जीवन बच जाता है तो हमारा सेवा कार्य सार्थक हो जाता है महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की बहुत सराहना करता हूं, इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा अपेक्स कार्यालय से प्राप्त 50वीं गोल्डन जुबली पर प्रकाशित महावीर प्रवाह का अंक सभी को भेंट किया गया, आज विद्यालय में हैप्पी दिवाली कार्यक्रम के तहत रंगोली सजाओ प्रतियोगिता के कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों ने सहभागिता प्रदान की कार्यक्रम का संचालन जिगना त्रिवेदी द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ साथी ओ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया














