“महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट वितरण”

0
107
महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट
महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट

जीवन रक्षक किट का वितरणराजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मलवासा में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा

ब्लॉक तलवाड़ा, बांसवाड़ा | रिपोर्ट: Banswara News By Mirza

राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मलवासा ब्लॉक तलवाड़ा में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज जीवन रक्षक किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना “भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार में” के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल प्रसाद अधिकारी, शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी, समाजसेवी भूपेंद्र दवे (निवासी छिछ), वाइस प्रिंसिपल, वीर सदस्य जगजी कटारा एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट (2)
महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट (2)

शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि आजकल युवा वर्ग से लेकर वृद्ध तक हार्ट अटैक जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में प्राथमिक उपचार हेतु जीवन रक्षक किट उपलब्ध हो तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा — “यदि व्यक्ति को घबराहट, पसीना, चक्कर या बाईं ओर दर्द हो रहा है तो तुरंत किट का उपयोग करें और अस्पताल तक पहुंचें।”

प्रधानाचार्य विमल प्रसाद अधिकारी ने कहा कि “महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा किया गया यह कार्य वास्तव में पुण्य का कार्य है। किसी का एक जीवन भी बच जाता है तो हम सब उस पुण्य के भागीदार बनते हैं।”

कार्यक्रम के अंत में शाखा की ओर से प्रकाशित ‘महावीर प्रवाह’ पत्रिका का वितरण किया गया, जिसमें सेवा कार्यों की जानकारी दी गई है। समाजसेवी भूपेंद्र दवे ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि “महावीर इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य वास्तव में सराहनीय हैं।”

कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ सदस्य — गोपाल पाठक, प्रकाश चौहान, सुभाष बामनिया, वंदना भट्ट, नेहा पवार, चेतन शर्मा, शोभा मैडम, रक्षित राठौर, कालूराम बामनिया और रमेश चंद्र रावत — ने सहयोग दिया।

👉 अधिक समाचारों के लिए देखते रहें – Banswara News By Mirza – https://www.youtube.com/watch?v=nLAJ6ZcVDUQ


#बांसवाड़ा_न्यूज़ #महावीर_इंटरनेशनल #जीवन_रक्षक_किट #मलवासा #तालवाड़ा #समाजसेवा #राजस्थान_समाचार #BanswaraNewsByMirza

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here