गणेश महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

0
449
45 630b98126ba77 thumb
45 630b98126ba77 thumb

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – गणेशोत्सव मनाने की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। मूर्तिकार विघ्ननहर्ता गणेश जी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। कस्बे के हनुमान मंदिर में श्री गणेश जी की पूजा की जाती है। 31 अगस्त से 5 सितंबर तक यह महोत्सव चलेगा। इसका आयोजन कस्बे के हनुमान मंदिर रेउसा में किया जा रहा है और प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें मूर्ति स्थापना एवं पूजा प्रारंभ, श्रृंगार, आरती का कार्यक्रम 31 अगस्त को शाम से शुरू होगा। जानकारी देते हुए श्री गणेश महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 31 अगस्त को कलश यात्रा एवम मूर्ति स्थापना, 1 सितंबर को श्रीमत भगवत कथा, 2 सितंबर को भव्य महाभोग एवम महाआरती एवम नाटक मंडली झांकी, 3 सितंबर को बाल संध्या और 4 सितंबर को जवाबी कीर्तन सचदेवा शास्त्री कानपुर एवम श्री मती रखी आजाद जी उरई झांसी के द्वारा होगा। 5 सितंबर को कन्या भोज के साथ-साथ भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन चाहलारी घाट घाघरा नदी में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here