सामाजिक सरोकार : मुस्लिम स्टूडेंट एज्यूकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने किया 85 मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान

0
473
IMG 20220828 191034
IMG 20220828 191034

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – रतलाम, 28 अगस्त। मुस्लिम स्टूडेंट एज्यूकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा लायंस हाल में रविवार को समाज के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीआरएम अशफाक एहमद, विशेष अतिथि गुजराती स्कूल के प्राचार्य संजयराज दुबे, साहित्यकार आशीष दशोत्तर, समाजसेवी सैयद मुुख्तियार अली व समारोह के अध्यक्ष शिशु रोग विशेषज्ञ डा. मुश्ताक एहमद कुरैशी थे।अतिथियों ने दसवीं व बाहरवी कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 85 विद्यार्थियों का सम्मान किया।कक्षा 12वीं उत्तीर्ण निदा खान, जोया कुरैशी, जोया खान, नबिला बेलिम, अर्शीन खान, राहत मंसूरी, अदनाना भाटी, अफीफा रेहमानी, सलाहउद्दीन मिर्जा, जैद कुरैशी, शिफा अंसारी, सना नाज, कौसर रजा, मुस्तफा खान, मोहम्मद अरशन शेख, उम्मे एमन, मोहम्मद फारूख शेख, मोहम्मद अमन सिद्दीकी, सुलेमान अंसारी, इमान ताजक, आयशा अंसारी, अर्शी खान, मोहम्मद मतीन मेव, फिजा मेव, मुस्कान मंसूरी, आफरीन मंसूरी, कहकंशा बी, अनस साहिल अब्बासी, माहेनूर बरकाती, आयशा खिलजी, मोहम्मद फैजान अंसारी, मोहम्मद अनस बेलिम, समरीन खान व सदफ पटेल। कक्षा 10वीं उतीर्ण सलीना अजहरुद्दीन खान, मिजगान फारूकी, मोहम्मद अयान अली, सलीना परवेज खान, तुबा गुलफीन कुरैशी, इकरा चौहान, तरन्नुम खान, मिसा खिलजी, अमिरा मंसूरी, तंजिला कुरैशी, सानिया बानो, अमन मंसूरी दानिश हुसैन कुरैशी, मुस्काम शाह, सबा फातिमा, मिस्बी बी अंसारी, सानिया मिर्जा, अब्दुलाह मंसूरी, खुशनुमा मंसुरी, जैनब शाह, आयशा नाज, गुलनिशा खंडारिया, अर्शीन मंसूरी, सोहा कुरैशी, मोहम्मद उबैद खान, फातमा मंसूरी, सुहाना खान, अल्फेज एहमद, जोया मेव, अल्फिया खान, सैयद अरफीना अली, मोईनुद्दीन शाह, फायजा अब्बासी, नाफिया बानो, नौशीबा अंसारी, फातिमा खान, मोहम्मद फरदीन, कुलसुब बी, मोहम्मद फैजान अली, निखत, सना शहा, राहेमीनी खान, साजिया खान, अल्फेज खान, सुफिया, सानिया मंसूरी, आलीमा कुरैशी। इनके अलावा वीआइटी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रही अशफिया खान शिरानी, इंडेंस मेडिकल कालेज इंदौर में पढ़ाई कर रही आफरीन खान, सूचो यूनिवर्सिटी चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही नुसरतजहां खान व वीर गाथा प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर रक्षा मंत्रालय द्वारा सम्मानित अदीबा अब्बासी का भी सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि एडीआरएम एहमद ने कहा कि बच्चों को उसी क्षेत्र में फोकस करना है, जिसमें वह आगे जाना चाहते हैं। कोई भी कार्य जबरदस्ती न करें। हम सब कर सकते हैं, लेकिन सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि हमें क्या करना है। तालीम में कोई कमी न रखे। तालीम ही आगे बढाती है। हर काम के साथ पढ़ाई भी इमानदारी से करें। सभी के पास 24 घंटे व समान अवसर है। पूरे समय पढ़ाई नहीं कर सकते। इसलिए यह तय करें कि कब क्या करना है। समय के महत्व को समझे और टारगेट फिक्स करें। तभी आगे बढ पाएंगे। परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल होते है। कुछ को अन्य से पांच से दस प्रतिशत कम या ज्यादा नम्बर मिलते है। हार्डवर्क करने के बाद भी कम नम्बर मिलने पर निराश न हो। दोबारा और अगली कक्षाओं में बेहतर अंक लाने की कोशिश करें। हार्डवर्क का कोई विकल्प नहीं ही, यहीं हमे मंजिल पर ले जाता है।

शिक्षा हर व्यक्ति के लिए जरूरी

विशेष अतिथि गुजराती स्कूल के प्राचार्य दुबे ने कहा कि सोसायटी सालों से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का हौंसला बढ़ाने का बेहतर कार्य कर रही है। शिक्षा हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की है, वे अागे भी कड़ी मेहनत कर अपने सपनों को पूरा करें। किसी एग्जाम में एक बार सफलता न मिले तो निराश न हो। फिर कोशिश करें, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। जिस क्षेत्र में भी कार्य करें, वहां देश व समाजहित में कार्य करें।

इल्म, इमान, इबादत व्यक्ति को बनाते है इंसान

साहित्यकार दशोत्तर ने कहा कि सफलता के लिए तालीम व तरबीयत जरूरी है। इल्म, इमान, इबादत व्यक्ति को इंसान बनाते है। समंदर का पानी खारा होता है, दरिया का पानी मीठा। दरिया का पानी समंदर में जाकर ही मिलता है। समंदर ने दरिया से पूछा कि मुझमें मिलने के बाद भी तुम्हारा पानी मिठास खोकर खारा हो जाता है।, कब तक यह सिलसिला चलेगा। दरिया ने कहा कि जब तक तुम मीठे नहीं हो जाते, हम मिलने रहेगे। कहने का अाश्य है कि जिंदगी में खारेपन को खत्म करना चाहते हो तो इल्म हासिल करो।

मेहनत कभी बेकार नहीं जाती

समाजसेवी सैयद अली ने कहा कि बच्चों की मेहनत व उनके हौंसलों से बढ़ों को हौंसले मिलते है। कामयाब होने के लिए खूब मेहनत करें, मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए डा. एहमद कुरैशी ने कहा कि बेहतर इंसान बनने के लिए तालीम हासिल करना जरूरी है। तालीम हासिल करने के बाद जहां ड्यूटी व व्यापार करें वहां भी ड्यूटी व व्यापार ईमानदारी से करें।

किया अतिथियों का स्वागत

प्रारंभ में सोसायटी के अध्यक्ष रईस मेव कमानी वाले, सचिव मोहम्मद सलीम खान, उपाध्यक्ष लियाकतअली खान, अमानत खान, सहायक सचिव शकील सिद्दीकी, सदस्य मोहम्मद अयाज खिलजी, शहनवाज खान, आदिल खान, समीर खान, जुनैद अख्तर, आसिफ कुरैशी, असलम कुरैशी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी संयोजक इकबाल एहमद कुरैशी ने दी। संचालन सलीम खान (बेटमा, इंदौर) ने किया। आभार सहायक सचिव अशफाक एहमद कुरैशी ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here