शिव विधायक डॉ. रविन्द्र सिंह भाटी के जन्मदिवस पर वागड़ की टीम ने आयोजित किया रक्तदान शिविर।
- टिम प्रभारी दिव्यराज सिंह दवेला ने सभी रक्तवीरों की विधायक भाटी से बातचीत कराई।
- विधायक भाटी ने इस मानवीय पहल के लिए टीम का आभार जताया और इसे समाजसेवा की मिसाल बताया।
- टिम प्रभारी चौहान ने भी सभी रक्तवीरों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
- इस अवसर पर भुवनेन्द्र प्रताप सिंह देवदा, दुष्यंतराज सिंह गर्नावट, विनयराज सिंह सहित सर्व समाज के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
✨ यह आयोजन न केवल जन्मदिवस को विशेष बना गया बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व और युवा शक्ति की भागीदारी को भी उजागर किया।














