पायलट की चेतावनी, न्यूड तस्वीरें आने लगी, जानें पूरा मामला

0
493
1955111 untitled 84 copy
1955111 untitled 84 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – नई दिल्ली: एक पायलट विमान में सवार यात्रियों की हरकत से इतना परेशान हुआ कि उसे फ्लाइट कैंसिल करने की चेतावनी देनी पड़ी. इतना ही नहीं उसने यात्रियों को उतार देने के लिए भी वार्निंग दी. दरअसल, कुछ पैसेंजर्स पायलट को AirDrop के माध्यम से न्यूड तस्वीरें भेज रहे थे. उनकी इसी हरकत से पायलट खफा हो गया. बता दें कि AirDrop के माध्यम से, iPhone यूजर्स वाई-फाई या सेल्युलर डेटा का उपयोग किए बिना भी अन्य Apple उपयोगकर्ताओं को डिजिटल फाइलें भेज सकते हैं. nypost.com पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला Southwest Airlines का है. फ्लाइट मैक्सिको जा रही थी. तभी इसमें सवार पैसेंजर्स पायलट को न्यूड तस्वीरें भेजने लगे. इसको लेकर पायलट ने इंटरकॉम पर चेतावनी दी. उसने कहा कि अगर यात्रियों ने उसे तस्वीरें भेजना बंद नहीं किया तो वह मैक्सिको जाने वाली फ्लाइट को रोक देगा. पायलट की इस चेतावनी को विमान में सवार किसी यात्री ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और इसे TikTok पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट किए जाने के कुछ ही समय बाद ही ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो को अबतक 20 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here