बहू की आत्महत्या का मामला: ससुर, सास और ननंद गिरफ्तार

0
473
1954810 untitled 65 copy
1954810 untitled 65 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – भिलाई। शादी के पांच महीने बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए विवश करने वाले आरोपित ससुराल वालों को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त को राधिका गायकवाड़ ने अपने ससुराल ग्राम पिटौरा में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया था। मृतका के मायके वालों के बयान में पता चला कि पांच महीने पहले ही उसकी शादी आरोपित पति टुमन लाल से हुई थी। शादी के बाद से उसे दहेज के लिए काफी ज्यादा प्रताड़ित किया जाता था। जिससे तंग आकर उसने आत्मदाह किया था। पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपित पति टुमन लाल (27), ससुर धरमदास उर्फ बंगू (55), सास दुरपति गायकवाड़ (42) और ननंद कुमारी ज्योति गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी की गई थी। पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here