प्रयास फाउंडेशन द्वारा मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने की 3 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई

0
481
WhatsApp Image 2022 08 31 at 7.06.51 PM 1
WhatsApp Image 2022 08 31 at 7.06.51 PM 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु, प्रयास फाउंडेशन ने मिट्टी के इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा जो कि गोबर एवं विधि द्वारा बनाई गई है ,
प्रयास फाउंडेशन की संगीता गुप्ता, सोनू अग्रवाल, उमा सिंघल, रेखा मुद्रा , ज्योति सिंगल एवं संतोष चौधरी द्वारा 3 दिन की कार्यशाला आयोजित की है जिसके अंतर्गत 51 गणेश जी की प्रतिमा, फाउंडेशन की महिलाओं द्वारा ही बनाई जाएगी और निशुल्क वितरित भी की जाएगी, घर में ही गणेश जी की पूजा अर्चना कर इसे घर में ही विसर्जन किया जा सके, साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके।
जब हम स्वयं गणपति की मूर्ति अपने हाथों से बनाते हैं तो उसमें एक अलग ही श्रद्धा भाव भगवान के प्रति आस्था दिखाई देती है , 30 अगस्त को ये गणेश प्रतिमाए निशुल्क वितरित की जाएगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here