BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ,और आदिवासी समाज ने, बांसवाड़ा में 2 मंत्री होते हुवे BVPM की जीत कांग्रेस के लिए भी चिंता की बात है , तो वही डूंगरपुर एवं सागवाडा में बीजेपी के सांसद, जिला प्रमुख व दोनों प्रधान भी छात्र संघ चुनाव में नहीं दिला पाए जीत, डूंगरपुर, में BVPM की एतिहासिक जीत पर ,भँवर दादा, कांतिलाल आदिवासी ने राणा पूंजा भील मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया , प्रतापगढ़,में भी BVPM की जीत हुई ,,,,,, खेरवाड़ा सहित 21 स्थानों पर आदिवासी समाज की एकता भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा में दिखाई दे रही, अब तो ऐसा लगता है यहाँ भी होगा वहां भी BVPM का जलवा ,चलिए देखते है बांसवाड़ा जिला में श्री गुरु गोविन्द कॉलेज के यादगार लम्हें ,
