एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की हुई कटौती

0
423
1956922 untitled 14 copy
1956922 untitled 14 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – देश में महंगाई की मार झेल रही जनता को महीने के पहले दिन बड़ी राहत मिली. 1 सितंबर को गैस सिलेंडर (LPG cylinders) के दामों में कमी देखने को मिली है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी कटौती हुई है. हालांकि, दामों में यह कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है. जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रहा है. 1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ लगभग देश के हर कोने में मिलेगा. दिल्ली में आज से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपये होगी. वहीं, कोलकाता में अब कीमतें घटकर 1995.5 रुपये रह गई है. जबकि पहले यह 2095 रुपये थी. मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1844 रुपये रह गई है. घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी अभी भी सिलेंडर उसी कीमत पर मिलेगा. इंडेन सिलेंडर की दिल्ली में 1053 रुपये होगी, वहीं, कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052, चेन्नई में 1068 रुपये कीमत होगी. गैस कंपनियां महीने की हर 1 तारीख को सिलेंडर के दाम तय करती हैं. इससे पहले अगस्त में भी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी. उस वक्त कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 36 रुपये कटौती की गई थी. दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत पहले 2012.50 पैसे थी, इस कटौती के बाद कीमत 1976.50 रुपये रह गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here