पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, पिस्तौल सहित दो गिरफ्तार

0
446
1979835 untitled 22 copy
1979835 untitled 22 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – panjab मोगा पुलिस द्वारा गलत अनसरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब पुलिस ने 32 बोर पिस्तौल तथा 6 कारतूसों समेत दो व्यक्तियों को काबू किया। इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि राहुलदीप सिंह निवासी पत्तो हीरा सिंह तथा हरजिन्द्र सिंह के पास नाजायज असला है। आज यह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव पत्तो हीरा सिंह तथा गांव जवाहर सिंह वाला के इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं, जिस पर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर दोनों को काबू कर लिया तथा उनके पास 32 बोर पिस्तौल तथा 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है और पता लगाया जाएगा कि यह कहां वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here