ये टीचर है या हैवान होमवर्क नहीं करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा फिर गर्म लोहे का तवा दाब दिया

0
450
Screenshot 09 17 2022 18.37.33
Screenshot 09 17 2022 18.37.33

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मुंबई के पड़ोसी शहर मुंबई के खारघर इलाके में एक शिक्षिका ने पहले 3 साल की बच्ची को होमवर्क पूरा न करने पर बेरहमी से पीटा, फिर लोहे का गर्म तवा दाग दिया. बच्ची के शरीर पर जलने के निशान की जांच में पता चला कि साढ़े तीन साल की बच्ची को शिक्षिका ने गुस्से में गर्म तवे से दागा है.

इस मामले में शिक्षिका के खिलाफ बाल शोषण की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी खारघर की रहने वाली महिला है जो मकरंद विहार, घारकुल सोसाइटी सेक्टर 15 खारघर क्षेत्र में ट्यूशन क्लास लेती है. अजीनाथ बावरे की साढ़े तीन साल की बेटी भी उसी ट्यूशन क्लास में पढ़ती है.घर आने पर हुआ खुलासा

8 तारीख को हमेशा की तरह उसके माता-पिता ने उसे शाम 4 बजे कक्षा में छोड़ दिया और रात 8 बजे कक्षा से अपनी लड़की को घर वापस ले आए. जब वह वापस आई तो उसके गालों और हाथों पर जलने के निशान देखे. पीड़िता बोल नहीं पा रही थी. हालांकि मामला देर रात सामने आया और यह साफ हो गया कि उसकी हत्या गर्म तवे से की गई है. परिजनों ने उसका इलाज कर सोमवार देर रात महिला शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here