कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव आशंकाएं दूर की अधिकारी ने

0
500
Screenshot 09 17 2022 18.47.47
Screenshot 09 17 2022 18.47.47

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चल रही कवायद के बीच कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने तमाम आशंकाओं को दूर किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव में एक से ज्यादा अगर प्रत्याशी होंगे, तो देश के सभी राज्यों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में वोटिंग होगी.मधुसूदन मिस्त्री ने नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर पीसीसी डेलीगेट्स की मीटिंग बुलाएंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और एआईसीसी सदस्यों का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि कल सेक्शन्स ऑफ पीपल में थोड़ी गलतफहमी हो गई थी, इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इसमें जो प्रस्ताव की जो प्रक्रिया है, उसका कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, न ही कोई असर होगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव यह स्वतंत्र व्यवस्था है, जिसमें 24 से 30 सितंबर तक नामांकन होगा. नामांकन के बाद आवेदनों की स्क्रूटनी होगी, इसके बाद सात दिनों के नाम वापसी की अवधि के बाद चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशी होने पर चुनाव होंगे.मधुसूदन मिस्त्री ने स्पष्ट किया कि जो लोग नामांकन दाखिल करना चाहते हैं और कहते हैं कि दूसरे राज्यों में हमको 10 सपोर्टर चाहिए, अगर नॉमिनेशन वोटर लिस्ट यहां उनको नहीं देखने मिलेगी, तो कैसे करेंगे. उनको फिर से कहता हूँ कि डेलीगेट्स के पास आईडेंटिटी कार्ड होगा, आप किसी भी राज्य के 10 लोगों से आप अपने समर्थकों की तरह उनसे आईडेंटिटी कार्ड के संबंध में जानकारी ले सकते हैं. उनके पास आईडेंटिटी कार्ड हैं, तो वो हमारे वोटर हैं, डेलीगेट्स है और उसके साइन वैलिड हैं.

वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के संबंध में मिस्त्री ने कहा कि 23 सदस्यों में से 12 सदस्य चुनाव के जरिए चुने जाएंगे, शेष सदस्यों को चयनित होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष नामांकित करेंगे. वहीं एआईसीसी डेलीगेट का चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के बाद एआईसीसी मेम्बर/डेलीगेट का चुनाव होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here