BN बांसवाड़ा न्यूज़ -छत्तीशगढ़ रायपुर। सर्व ब्राह्मण समाज ने गुरुवार को महादेव घाट में पितृ तर्पण किया। यह खास इसलिए है क्योंकि यहां उन पूर्वजों का श्राद्ध किया गया जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। 1947 से लेकर देश भर में आतंकी और नक्सल हमलों में शहीद हुए जवान और कोरोना से दिवंगत वीरो के नाम से अनुष्ठान किए गए।
वैसे तो सर्व ब्राह्मण समाज 2008 से शहीदों का श्राद्ध करता आ रहा है लेकिन यह चौथा वर्ष है जब समाज के पुरुषों ने नहीं बल्कि महिलाओं ने सारे अनुष्ठान संपन्न कराएं। सुबह समाज की महिलाएं महादेव घाट में शहीदों को जल अर्पण तर्पण किया।
इस दौरान देश की आजादी से पहले शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से भी विविध अनुष्ठान किए गए। सभी शहीद पितरों का आव्हान कर महिला मंच पदाधिकारियों ने उन्हें चावल, तिल, गुण, उड़द ,दाल आदि का अर्पण किया ।
इस दौरान पंडितों का दल भी मौजूद रहा जिन्होंने मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक सारे अनुष्ठान संपन्न कराएं समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा का कहना है कि दुनिया भर में महिलाएं तेजी से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।
अब भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां महिलाओं को समानता नहीं मिली है । इसी दिशा में प्रयास करते हुए इस बार महिलाओं ने शहीदों का श्राद्ध कराया , ताकि दूसरे समाजों में धार्मिक अनुष्ठानों में महिलाओं को प्रोत्साहन मिल सके।
कार्यक्रम में रत्ना शर्मा, सुधा शर्मा, शिखा शर्मा, शारदा मिश्रा, पुष्पा तिवारी, कविता शर्मा ,शशि पांडे, विनीता शर्मा, सूर्यकांता पांडे, सृजन शर्मा सहित पदाधिकारी और सदस्य गण शामिल हुए।