पांचवां मुस्लिम टैलेंट एवार्ड तक़रीब और करियर रहनुमाई सेमिनार

0
630
logo
logo

राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन, ज़िला बांसवाड़ा के ज़ेरे-एहतिमाम हर साल मुनअक़िद (आयोजित) होने वाला “मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह” इस बार अपने पाँचवें एडिशन में 22 जून 2025 को मुनअक़िद किया जा रहा है।

इस पुर-असर तक़रीब (गरिमामयी समारोह) में राजस्थान बोर्ड और CBSE बोर्ड के सत्र 2023-24 एवं 2024-25 में 75% या उस से ज़्यादा नम्बरात (अंक) हासिल करने वाले तलबा व तालिबात (विद्यार्थीगण) को इनआम (सम्मान) से नवाज़ा जाएगा। साथ ही उनके रोशन मुस्तक़बिल (उज्ज्वल भविष्य) के लिए करियर रहनुमाई (गाइडेंस) भी दी जाएगी।

सम्मान के लिए अहल (पात्र) तलबा व तालिबात से गुज़ारिश है कि अपनी मार्कशीट की कॉपी 15 जून 2025 तक नीचे दिए गए किसी भी मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप के ज़रिए भेजना यक़ीनी (सुनिश्चित) बनाएं।

राप्ता (संपर्क):

अनवर उद्दीन शेख

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष — 📞 9929002265

अयूब ख़ान पठान

ज़िला अध्यक्ष — 📞 9982105327

जिला उपाध्यक्ष

अमजद खान

99286 89923

महबूब ख़ान पठान

महासचिव — 📞 9414364409

जैनुद्दीन शेख

ख़ाज़िन (कोषाध्यक्ष) — 📞 9887350992

मक़ाम (स्थान) और वक़्त (समय) की तफ़सील (विस्तृत सूचना) जल्द ही मुहैया करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here