पाकिस्तानी घुसपैठिया BSF ने पाक रेंजर्स को सौंपा

0
284
2068441 untitled 53 copy
2068441 untitled 53 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बीएसएफ की ओर से एक पाक घुसपैठिया पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपा गया । यह जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि 29 और 30 सितंबर की मध्यरात्रि को एक पाक नागरिक फिरोजपुर सेक्टर में बॉर्डर पर फेंसिंग के पास आया और भारतीय सीमा में घुसपैठ कर गया जिसे बीएसएफ द्वारा हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर उससे 250 रुपए की पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुई और पूछताछ और जांच पड़ताल करने पर पता चला कि वह अनसाउंड माइंड है और बीएसएफ की ओर से पाक रेंजर्स के साथ बातचीत की गई तथा आज उसे पाक रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here