अब मात्र 266 रुपए खरीदें Wagon R की ये कार।

0
279
wagonr 71213317
wagonr 71213317
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – आज के समय में हर फैमली मैन अपने लिए खास कार को खरीदने की चाहत रखता है, जिससे ऑफिस या बिजनेस जैसे कामकाज को आसानी से कर पाएं और खास मौके पर कही घुमने का प्लान भी कर पाए। हम यहां पर ऐसे खास जानकारी को लाते रहते हैं, जिससे कार को खरीदना आसान हो जाता है। इस कढ़ी में आप के लिए यहां पर हम लाए हैं, ऐसे जबरदस्त Finance Plan के बारे में जानकारी जिससे आप सिर्फ 266 रूपये के डेली खर्च पर Wagon R को अपने घर में ला सकते हैं। आप को बता भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा सेल होने वाली कारो में से Maruti Suzuki Wagon R एक है जिसे हाल ही में नए अवतार में कंपनी ने लॉन्च किया है। ऐसे में जो ग्राहक कम कीमत में कार को खरीदना चाहते हैं और दीवाली के समय में कार को नही खरीद पाए हैं तो आप इस ऑफर को लें सकते हैं। जिससे आसान फाइनेंस प्लान मिल जाता है। Maruti Suzuki Wagon R की कीमत 5.48 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। Wagon R चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में उपलब्ध है, और एक CNG किट इसके बेस-स्पेक LXi और सेकेंड-फ्रॉम-बेस VXi ट्रिम्स पर भी उपलब्ध है।वही Maruti Suzuki Wagon R पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की बात करें तो Maruti Wagon R की कीमत 5.47 लाख रुपए से शुरू होती है। अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं। मान लीजिए आपने कार के लिए दो लाख का भुगतान किया है, और कार लोन के जरिए बाकी रकम को ईएमआई के जरिए देना चाहते हैं तो यहां 5 साल की कार लोन की समय में 8.80 % ब्याज दर जिसके बाद हमारी मासिक EMI लगभग 8,164 रुपये हो जाती है। आप को बता दें कि इस कैलुकेलेशन में 8,164 रुपये के डेली के हिसाब से आपको 266 रुपये दिन देने होगें।वही Maruti Suzuki Wagon R के इंजन और माइलेज की बात करें तो मारुति वैगन आर 2013-2022 के साथ 1 डीजल इंजन, 3 पेट्रोल इंजन, 1 सीएनजी इंजन और 2 एलपीजी का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 970 सीसी, पेट्रोल इंजन 998 सीसी और 1197 सीसी और 1061 सीसी, सीएनजी इंजन 998 सीसी while एलपीजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
Wagon R के 1-लीटर पेट्रोल इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन पर 23.56kmpl 1-लीटर पेट्रोल पर 24.43kmpl, 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन पर 24.35kmpl 1.2-लीटर पेट्रोल AMT पर 25.19kmpl और 1-लीटर पेट्रोल मिलता है। सीएनजी पर 34.05 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here