बांसवाड़ा और कोटा के मैच का रेफरी द्वारा गलत निर्णय , इस निर्णय से बांसवाड़ा , चित्तोड़ के खिलाड़ियों ने अपने रेफरीयों के साथ किया विरोध,जी हां 66 वी राज्य स्तरीय छात्रा फ़ुटबाल प्रतियोगिता पाली में पक्षपात का लगाया आरोप ,कहा कि सुपर लीग से बांसवाड़ा और कोटा के मैच का गलत निर्णय लिया , 4 – 1 की जगह 6 – 1 बताकर चित्तोड़ को बाहर कर दिया , जो गलत निर्णय है, टीम प्रभारी मंजू एवं कालूराम वडेरा ,सीमा , आदि ने लिखित में शिकायत भी दी है ,देखते है क्या कह रहे है शिकायतकर्ता
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...