ओबीसी अधिकार मंच की और से ओबीसी प्रतिभा एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह बांसवाड़ा

0
352
obc jahid sindhi 1
obc jahid sindhi 1

ओबीसी अधिकार मंच की और से ओबीसी प्रतिभा एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह होटल रिलेक्सेसन बांसवाड़ा में आयोजित किया गया ,जिसमे ओबीसी अधिकार मंच के संरक्षक नाथूलाल पाटीदार रहें,मुख्य अतिथि कृष्णा भावसार ,विशिष्ट अतिथि महिपाल पाटीदार रहें , पार्षद जाहिद एहमद सिंधी ने कहा कि टीएसपी में ओबीसी आरक्षण को लेकर कोई भी पहल नहीं की जा रहीं है,तो वही पार्षद नटवर तेली ने भी हर आंदोलन चार चरणों से गुजरता है ,उपहास , उपेक्षा ,तिरस्कार , और दमन , अब ये आंदोलन अंतिम चरण में आ चूका है,ओबीसी मंच के संयोजक डॉक्टर नरेश पटेल ने भी कहा कि हम किसी भी राजनैतिक दल के ना पक्ष में है ना विरोध में हम चाहते है सभी राजनैतिक दल ओबीसी वर्ग को उपुक्त एवं सही स्थान देवें इस सम्मान कार्यक्रम में सबसे कम आयु में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले क्रिकेटर मीत भावसार,आर्मी में लेफ्टिनेंट बने मनन कंसारा ,असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बने ,दीप्ती कलाल,पार्षदगण,भूतपूर्व सैनिक, पार्षदगण ,स्वतंत्रता सेनानी ,जैसे कई प्रतिभाओं को सम्मानित कियाBanswaranews.in पर हमें 9521421584 पर खबरे सेंट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here