विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी बहनों द्वारा आज हित चिंतक अभियान

0
391
WhatsApp Image 2022 11 18 at 4.59.11 PM
WhatsApp Image 2022 11 18 at 4.59.11 PM

विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी बहनों द्वारा आज हित चिंतक अभियान के अंतिम चरण मैं खांदु कॉलोनी सेक्टर 6 मैं घर घर संपर्क कर हिचिंतक बनाए साथ ही दुकानों पर भी संपर्क संपर्क कर हित चिंतक बनाए ।

विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक मातृशक्ति जिला सत्संग प्रमुख मिथिलेश जी कौशिक जिला बालसंस्कार साधना देवड़ा सुनीता कौशिक साधना साधना देवड़ा जयश्री पंचाल गायत्री पंड्या अंजना मैथानी आदि बहनों ने ऊपर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here