डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय यूवा सघ (डेरिस) एवं समस्त sc/st/obc एवं सामाजिक संगठनों के मिलकर संविधान बचाओ चार दिवसीय महाकाल की नगर उज्जैन से प्रारम्भ

0
307
WhatsApp Image 2022 11 18 at 12.43.36 PM 1
WhatsApp Image 2022 11 18 at 12.43.36 PM 1

डेरिस द्वारा संविधान बचाओ चार दिवसीय विशाल पदयात्रा उज्जैन s3 निकल कर महू महू मे आमसभा मे परिवर्तन हुईडॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय यूवा सघ (डेरिस) एवं समस्त sc/st/obc एवं सामाजिक संगठनों के मिलकर संविधान बचाओ चार दिवसीय महाकाल की नगर उज्जैन से प्रारम्भ हुई जो 150 किलोमीटर विशाल पदयात्रा के रूप मे चल कर बाबा साहब की जन्मभूमि महू अम्बेडकर स्मारक पहुंच आमसभा मे परिवर्तित हुई जिसमे मुख्य अतिथि राजेंद्र पाल गौतम (पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक दिल्ली आप सरकार) रहें साथ मे डॉ.राजेश सोनगरा सस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (डेरिस), बबिता चौहान राष्ट्रीय महासचिव (डेरिस), दत्तू मेवाड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (भीम आर्मी), योगेश परमार प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान (डेरिस), एडवोकेट राहुल परिचित प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश (डेरिस), मनोज परमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी महासभा),आदि ने आमसभा को सम्भोधित किया और कहा की सत्ता मे बैठी सरकार संविधान को धीरे धीरे खत्म करती जा रही हैं, सभी विभागों को बड़े बड़े उद्योगपति को बेच रहें है जिससे जिससे नौकरियों मे आरक्षण स्वतः ही खत्म हो जायेगा, बहुजन पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहें हैं संविधान की प्रतियाँ जलाई जा रही हैं इसी लिए आज हम सब को संविधान बचाओ आंदोलन करना पड़ रहा हैं
राजस्थान से भी डेरिस प्रदेश अध्यक्ष योगेश परमार के नेतृत्व मे राजस्थान दल ने भाग लिए यह जानकारी बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वाल्मीकि ने दी,banswaranews.in 9521421584 cont for news sent us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here