बांसवाड़ा न्यूज़ – राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर खंड के न्यायाधिपति पंकज भंडारी एवं पूर्व न्यायाधिपति प्रकाश गुप्ता के बांसवाड़ा आगमन पर उनका जिला अभिभाषक संघ बांसवाड़ा की ओर से सर्किट हाउस बांसवाड़ा स्वागत किया गया।
जिला अभिभाषक संघ बांसवाड़ा के जिला महामंत्री तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया उक्त स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता भगवत जी पुरी, तरुण कुमार अडीचवाल, राजेंद्र कुमार जैन ,दिनेश चंद्र ,हेमेंद्र नाथ पुरोहित, गौरव उपाध्याय ,जयपाल सिंह आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।