नकली नोटों के साथ 2 दबोचे गए, हुआ ये खुलासा।

0
210
2315923 untitled 133 copy
2315923 untitled 133 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – पश्चिम बंगाल STF के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. 13 दिसंबर की रात को, एसटीएफ पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने दो लोगों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. STF ने 22 वर्षीय मिंटू एसके और 24 वर्षीय साहिन एसके को मुर्शिदाबाद, शिबपुर घाट से गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 500 रुपये के 190 नकली भारतीय नोट बरामद किए गए हैं. नकली नोटों को रखने के लिए उनपर केस दर्ज किया गया है. बता दें कि इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश में मथुरा जीआरपी पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया था. 9 दिसंबर को मथुरा जंक्शन से गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरोह के लोग चाइना से सिक्योरिटी पेपर मगांते थे. फिर नकली नोट छापकर देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते थे. दरअसल, रेलवे पुलिस मथुरा स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो लोग संदिग्ध दिखाई दिए. इसके बाद रेलवे पुलिस ने दोनों लोगों से पूछताछ की. वह किसी सवाल का सही जवाब नहीं दे पा रहे थे. शक होने पर रेलवे पुलिस ने थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद उन लोगों ने बताया कि वे लोग नकली नोटों को बाजार में चलाने का काम करते हैं. इस मामले में मथुरा रेलवे के एसपी मुस्तफा खान ने बताया, ‘जीआरपी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच-पांच सौ रुपए के डेढ़ लाख रुपए नकली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस की कई टीमें इस गिरोह के अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here