बड़ोदिया-कस्बे में संचालित द विवेकानंद अकादमी में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन अनुभूति जैन के मुख्यातिथ्य ,संस्थान निदेशक डिंपल त्रिवेदी की अध्यक्षता, तरुण त्रिवेदी और प्राचार्य मनोज उपाध्याय के विशिष्ट अतिथि में मनाया गया।
संस्थान के खेल प्रभारी रितेश शुक्ला ने बताया कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाली इस स्पर्धा में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थी बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है।

100मी रिले रेस में पूर्वांश पाटीदार प्रथम,हितेन द्वितीय और सुहानी पटेल तृतीय रहे।ऊँचीकुद में हिरेन पाटीदार ,हैदर अली और जिज्ञाशू पटेल क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय रहे।लंबी कूद में रोहित डिंडोर प्रथम,विराट चावड़ा द्वितीय और फैजान मोहम्मद तृतीय रहे।तश्तरी फेक में नीलेश डिंडोर प्रथम,सावन पटेल द्वितीय और हेतल पंचाल तृतीय रही।बैलून रेस में रौनक रावत प्रथम दिग्विजय डामोर और जनक पटेल द्वितीय व मितांश एवम परम त्रिवेदी तृतीय रहे।50मीटर दौड़ में रितिका प्रथम, भाविका द्वितीय और उत्कर्ष तृतीय रहे।इसी प्रकार 100 मीटर में कोमल प्रथम,उन्नति पाटीदार द्वितीय और काव्यांशी पाटीदार तृतीय रही।बैक रेस में आयुष रावत प्रथम,तनवीर द्वितीय और उन्नति पाटीदार तृतीय रही।डिस्क थ्रो में यथार्थ पाटीदार प्रथम,शौर्य पाटीदार द्वितीय व मानव कलाल तृतीय रहे।
कार्यक्रम का संचालन रवि कलाल ने व आभार तरुण शाह ने माना। इस दौरान अनिल ,रम्या नायर,रेशमा,प्रिया त्रिवेदी,आशीष शर्मा,नीलेश पाटीदार जागृति राव,जूही पाठक,वर्षा पंड्या जूही पंचाल ,विष्णु नायर ,राकेश राव उपस्थित रहे,