BN बांसवाड़ा न्यूज़ – कोरिया से अपहृत नाबालिग बालिका का अपहरण कर बेचने और बलात्कार के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने बालिका को कोरिया से अपहरण किया और उसके बाद उसे सोनीपत में बेच दिया था। यहां पर बालिका को बंधक बनाकर रखा गया था। घटना कोरिया के पटना थाना क्षेत्र की है। इधर पीड़िता नाबालिक के परिजनों की शिकायत पर पटना थाने में नाबालिक बालिका के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई। शिकायत के बाद एसपी त्रिलोक बंसल ने जांच कर आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलकर बच्ची और आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने बच्ची को सोनीपत में बंधक बनाकर रखा हुआ है। पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर हरियाणा सोनीपत रवाना की गई। यहां से पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से बालिका को छुड़ाया और इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बालिका का अपहरण कर उसे सोनीपत में बेच दिया था। खरीदने वाले शख्स ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया और उसे वहीं बंधक बनाकर रखा गया था। इस मामले में पुलिस ने 366 (क), 368, 370 (4), 376 (2) ख’, 506, भा द वि, 4,5,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पवन कुमार 35 वर्ष सोनीपत, खिलेश्वर उर्फ जीतू राजवाड़े 25 वर्ष कोरिया पटना, संजय कुर्रे 32 वर्ष बरबसपुर सूरजपुर, मनोज उर्फ संजू राम 40 वर्ष कोरबा, संजू उर्फ सुषमा 35 वर्ष पटना कोरिया, महेंद्र उर्फ मोनू 25 वर्ष कोरबा है। सभी को बैकुंठपुर कोर्ट पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
- Advertisement -

Latest article
जंक फूड के नियमित सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव: सरकारी और चिकित्सकीय...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा की रिपोर्ट - जंक फूड के नियमित सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव, आंतों में अपचनीय सामग्री का जमाव,पाचन तंत्र...
मुस्लिम बच्चों का सम्मान समारोह “शिक्षा में बेटियों,महिलाओं की भागीदारी जरुरी”— अब्दुल वहाब खान...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा :-- आज के युग में महिलाओं मे शिक्षा जरूरी है और ये छात्राएं इसकी कमी पुरी कर रही है।यह विचार दाहोद...
आगामी 25 जून को कांग्रेस करेगी आंदोलन।अपर हाई लेवल केनाल के प्रभावितो को मुआवजा...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र पंड्या ने कहा कि सभी...