बुजुर्ग की हत्या लड़कियों ने दिया वारदात को अंजाम।

0
201
2346337 untitled 8 copy
2346337 untitled 8 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नई दिल्‍ली: आठ टीनेजर लड़कियों ने मिलकर 59 साल के एक बुजुर्ग शख्‍स को मार डाला. पुलिस का दावा है कि बुजुर्ग को इन लड़कियों ने शराब की बोतल की खातिर धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. जांच में सामने आया है कि वारदात में शामिल आठ लड़कियों में से तीन तेरह, तीन चौदह और दो अन्‍य सोलह साल की हैं. हालांकि, पुलिस ने जांच से जुड़ी ज्‍यादातर बातें अभी सार्वजनिक नहीं की हैं. कनाडा के टोरंटो में 18 दिसंबर को सामने आए इस मामले में पुलिस ने मरने वाले व्‍यक्ति की पहचान भी जाहिर नहीं की है. घायल बुजुर्ग को पुलिस ने अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां उन्‍हें कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्‍या की वजह नहीं बताई. टोरंटो पुलिस सर्विस होमिसाइड यूनिट के डिटेक्टिव सर्जेंट टेरी ब्राउन (Terry Browne) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की और कहा ये सभी लड़कियां शहर के कई हिस्‍सों से आई थीं और इनकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. उन्‍होंने कहा कि शख्‍स के साथ चाकूबाजी की घटना से पहले संभवत: इन लड़कियों ने किसी और को भी निशाना बनाया होगा. पुलिस भी इस हत्‍याकांड के बाद हतप्रभ नजर आई. ब्राउन ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान लड़कियों को गिरोह का सदस्‍य तो नहीं बताया, लेकिन उन्‍होंने यह जरूर कहा कि इन सभी का व्‍यवहार उन अपराधियों की तरह था जो झुंड बनाकर हमला करते हैं. वहीं, ब्राउन ने AP से बात करते हुए कहा कि उन्‍हें लगता है कि लड़कियां बुजुर्ग शख्‍स से शराब की बोतल छीनने की कोशिश कर रही होंगी. इसी कारण उन्‍होंने उस शख्‍स को मार डाला. इन लड़कियों को अब कोर्ट में 29 दिसंबर को पेश किया जाएगा, जहां उनके खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here