चोरों का आतंक बैंक को बनाया निशाना मचा हड़कंप।

0
189
2346536 untitled 22 copy
2346536 untitled 22 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में चोरों ने सोना चुराकर हड़कंप मचा दिया है. सचेंडी स्थित स्टेट बैंक शाखा में गुरुवार रात चोर बैंक के पीछे से सेंध लगाकर अंदर घुसे. उन्होंने बैंक में गोल्ड रूम का दरवाजा तोड़ा और अंदर जितना भी गोल्ड रखा था, सब चुरा कर चले गए. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बैंक ड्यूटी पर पहुंचे बैंक कर्मियों को जब इसका पता लगा तो हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई बैंक के अंदर चोरी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. खुद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड भी बैंक पहुंच गए. साथ में फॉरेंसिक टीम भी आई. पुलिस ने चोरी की जांच शुरू कर दी है. चोर बैंक के पीछे से सुरंग बना कर अंदर घुसे थे. पुलिस कमिश्नर डीपी जोगदंड का कहना है कि चोरों ने अंदर जाकर जिस स्ट्रांग रूम में गोल्ड रखा था, उसका दरवाजा तोड़ा और गोल्ड उठाकर चले गए, यह गोल्ड लोगों का था जिन्होंने गिरवी रखकर लोन लिया था. खास बात यह है कि चोरों ने कैश रूम में सेंधमारी की कोशिश नहीं की. फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा करने शुरू कर दिए. पुलिस कमिश्नर डीपी जोगदंड ने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है, हमारी कई टीमें लगी हैं, जल्दी मामले का खुलासा करेंगे, अभी चोरी हुए सोने की कीमत आंकने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here