35 पेटी गोवा शराब ग्रामीण के घर से जब्त की।

0
191
2587360 untitled 93 copy
2587360 untitled 93 copy

बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम के द्वारा गस्त के दौरान ग्राम कोदवा भाटापारा निवासी 30 वर्षीय अजय यदु पिता रमेश यदु के घर से विधिवत तलाशी लेने पर 1680 नग नॉन ड्यूटी पेड विदेशी गोआ मदिरा पाव (302.4बल्क ली) बरामद की गयी है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) 34(2) 59 क 36 का प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा,आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह, डॉ सुकांत पांडेय,विपिन पाठक आबकारी मुख्य आरक्षक राधागिरी गोस्वामी,देवीप्रसाद तिवारी तथा ड्राइवर अनु धीवर का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here