महिला को निर्वस्त्र कर 11 लोगों ने किया हमला।

0
134
2646880 untitled 77 copy
2646880 untitled 77 copy

आगरा (उप्र) (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर पुरुषों के एक समूह ने 30 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर पीटा और निर्वस्त्र कर दिया। प्राथमिकी के अनुसार, महिला ने पिछले सप्ताह दो पुरुषों द्वारा छेड़खानी का विरोध किया था। बाद में, दोनों ने अन्य लोगों के साथ लाठियों से लैस होकर उसके घर में घुसकर उसे निर्वस्त्र कर दिया और उसके परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की । महिला ने कहा कि आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। ताजगंज थाने में 13 आरोपियों के खिलाफ दंगा समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएचओ राज कुमार ने कहा, आरोपी फरार हैं, पुलिस कर रही है तलाश आरोपियों की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here