बांसवाड़ा न्यूज़ रिपोर्ट – बांसवाड़ा शहर में श्री झूलेलाल क्रिकेट क्लब के सिंधी युवाओं द्वारा झूलेलाल जन्मोत्सब पर्व के उपलक्ष्य में MSB मैदान पर झूलेलाल प्रिमियर लीग (JPL)का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया! जिसमें पहला मैच झूलेलाल टाइगर 11 और झूलेलाल वारियर्स के बिच खेला गया!झूलेलाल टाइगर 11 के कप्तान संजय वंगानी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया पहले बैटिंग करते हुए 66 रन्स का लक्ष्य दिया इसके जवाब में झूलेलाल वारियर्स के कप्तान अनिल तलरेजा ने 67 रन्स बनाकर 6 विकेट से अपनी टीम को जीत दिलाई. !दूसरा मैच झूलेलाल लायंस और लाल साई फाइटर्स के बिच हुआ जिसमे लाल साई फाइटर के कप्तान सुमित लालवानी ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला लिया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए झूलेलाल लायंस के कप्तान पियूष खत्री के 74 रन्स की मदद से 128 रन्स का विशाल लक्ष्य खड़ा किया इसके जवाब में मात्रा 80 रन ही बना सकी और झूलेलाल लायंस इस मैच को 48 जीत कर फाइनल में प्रवेश कर दिया. फाइनल मुक़ाबला झूलेलाल वारियर्स और झूलेलाल लायंस के बिच खेला गया जिसमे टॉस जित कर झूलेलाल लायंस ने गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसमे विजय हरियाणी ने शानदार 19 बॉल मई 31 रन्स की पारी खेली उस की मदद से 12 ओवर में 98 रन्स का लक्ष्य खड़ा किया और इसके जवाब में पियूष खत्री के 54 रन्स की पारी की मदद से 6 विकेट्स से मैच एवं टूर्नामेंट के विजेता बने! इस पूरे मैच में सिंधी समाज के अध्यक्ष अनिल मेठानी, घनस्याम आरतानी, हरेश लखानी, रतन आसवानी, विनोद खत्री, सुनील मंगलानी, ईश्वर लखानी, इंद्रप्रकाश छाबड़ा, सहित महिला सेवा समिति की अध्यक्षा कंचन लालवानी, पूनम सोतानी, रेखा आरतानी, माधुरी लखानी, सलोनी चावला, कशिश सोतानी, मनाली लखानी, गीता वाधवानी, मुस्कान छाबड़ा, नंदनी मेठानी,अवनी प्रेमचंदानी, लतिका तलदार सहित कई समाजजन उपस्थित रहे ! विजेता टीम व उपविजेता टीम को स्व नेवंदराम हिरानी की स्मृति में जितेंद्र हिरानी व बंटी हिरानी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई साथ ही हार्मोनी गॉर्डन के यश लखानी की ओर से खिलाड़ियों को प्रत्येक सिक्सर पर 500 रू का नगद पुरस्कार दिया गया! सभी टीमों के खिलाड़ियों को कश्मीरी चाय के गौरव सोतानी की और टी शर्ट दी गईं! इस मैच के आयोजन में मोहनलाल मनवानी, हरेश लखानी संजय छाबड़ा, सुमित लालवानी, तरूण खेमचंदानी, संजय बंगानी, हरिश हरियाणी, ईश्वर खत्री, राजेश तलदार ,अजीत चावला का सराहनीय सहयोग रहा!
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news