झूलेलाल क्रिकेट क्लब के सिंधी युवाओं द्वारा झूलेलाल जन्मोत्सब पर्व के उपलक्ष्य में MSB मैदान पर झूलेलाल प्रिमियर लीग (JPL)का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया!

0
331
IMG 20230319 WA0055 1024x662 1
IMG 20230319 WA0055 1024x662 1

बांसवाड़ा न्यूज़ रिपोर्ट – बांसवाड़ा शहर में श्री झूलेलाल क्रिकेट क्लब के सिंधी युवाओं द्वारा झूलेलाल जन्मोत्सब पर्व के उपलक्ष्य में MSB मैदान पर झूलेलाल प्रिमियर लीग (JPL)का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया! जिसमें पहला मैच झूलेलाल टाइगर 11 और झूलेलाल वारियर्स के बिच खेला गया!झूलेलाल टाइगर 11 के कप्तान संजय वंगानी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया पहले बैटिंग करते हुए 66 रन्स का लक्ष्य दिया इसके जवाब में झूलेलाल वारियर्स के कप्तान अनिल तलरेजा ने 67 रन्स बनाकर 6 विकेट से अपनी टीम को जीत दिलाई. !दूसरा मैच झूलेलाल लायंस और लाल साई फाइटर्स के बिच हुआ जिसमे लाल साई फाइटर के कप्तान सुमित लालवानी ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला लिया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए झूलेलाल लायंस के कप्तान पियूष खत्री के 74 रन्स की मदद से 128 रन्स का विशाल लक्ष्य खड़ा किया इसके जवाब में मात्रा 80 रन ही बना सकी और झूलेलाल लायंस इस मैच को 48 जीत कर फाइनल में प्रवेश कर दिया. फाइनल मुक़ाबला झूलेलाल वारियर्स और झूलेलाल लायंस के बिच खेला गया जिसमे टॉस जित कर झूलेलाल लायंस ने गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसमे विजय हरियाणी ने शानदार 19 बॉल मई 31 रन्स की पारी खेली उस की मदद से 12 ओवर में 98 रन्स का लक्ष्य खड़ा किया और इसके जवाब में पियूष खत्री के 54 रन्स की पारी की मदद से 6 विकेट्स से मैच एवं टूर्नामेंट के विजेता बने! इस पूरे मैच में सिंधी समाज के अध्यक्ष अनिल मेठानी, घनस्याम आरतानी, हरेश लखानी, रतन आसवानी, विनोद खत्री, सुनील मंगलानी, ईश्वर लखानी, इंद्रप्रकाश छाबड़ा, सहित महिला सेवा समिति की अध्यक्षा कंचन लालवानी, पूनम सोतानी, रेखा आरतानी, माधुरी लखानी, सलोनी चावला, कशिश सोतानी, मनाली लखानी, गीता वाधवानी, मुस्कान छाबड़ा, नंदनी मेठानी,अवनी प्रेमचंदानी, लतिका तलदार सहित कई समाजजन उपस्थित रहे ! विजेता टीम व उपविजेता टीम को स्व नेवंदराम हिरानी की स्मृति में जितेंद्र हिरानी व बंटी हिरानी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई साथ ही हार्मोनी गॉर्डन के यश लखानी की ओर से खिलाड़ियों को प्रत्येक सिक्सर पर 500 रू का नगद पुरस्कार दिया गया! सभी टीमों के खिलाड़ियों को कश्मीरी चाय के गौरव सोतानी की और टी शर्ट दी गईं! इस मैच के आयोजन में मोहनलाल मनवानी, हरेश लखानी संजय छाबड़ा, सुमित लालवानी, तरूण खेमचंदानी, संजय बंगानी, हरिश हरियाणी, ईश्वर खत्री, राजेश तलदार ,अजीत चावला का सराहनीय सहयोग रहा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here