सर्वसमाज ने दी करणी सेना संस्थापक लोकेंद्रसिंह कालवी को श्रद्धांजलि बांसवाड़ा के गांधी मूर्ति चौक पर

0
261
WhatsApp Image 2023 03 19 at 5.52.21 PM
WhatsApp Image 2023 03 19 at 5.52.21 PM

बांसवाड़ा न्यूज़ रिपोर्ट -बांसवाड़ा। श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष ,36 कौम को साथ लेकर चलना श्री राजपूत करणी सेना का उद्देश्य और सच्ची श्रद्धांजलि – भंवरसिंह सलाडिया,संस्थापक स्व. लोकेंद्रसिंह कालवी के निधन पर बांसवाड़ा शहर के गांधी मूर्ति चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में बांसवाड़ा जिले के समस्त करणी सेना पदाधिकारी कार्यकर्ता क्षत्रिय समाजजन, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन समेत जिले के सर्व समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

श्री राजपूत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सलाडिया ने बताया कि श्री लोकेंद्रसिंह जी कालवी एक युगपुरुष माने जाते हैं। वे हमारे सदेव आदर्श रहे है और रहेंगे, उन्होंने हमेशा सनातन धर्म की रक्षा एवं राष्ट्रहित बात कही। उनका हमेशा कहना था की करणी सेना सर्व समाज के हित के लिए बनी है। करणी सेना का संगठन ना केवल राजस्थान अपितु पूरे भारत देश एवं विदेश में भी अपनी सक्रिय है एवं उनके नेतृत्व में करणी सेना ने सदैव सामाजिक सरोकार की भूमिका अदा की। और उनके नक्शे कदम पर चलते हुए आगे भी करणी सेना 36 कौम को साथ लेकर चलती जाएगी यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान श्रद्धांजली सभा में वागड़ क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष राजेंद्रसिंह आनंदपुरी, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णपालसिंह टामटिया, जयगिरीराजसिंह, कमलनारायणसिंह घलकिया, बांसवाड़ा नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, उपजिला प्रमुख डा विकास बामणिया, गढ़ी उप प्रधान दशरथसिंह वाघेला, पार्षद सज्जनसिंह बाई का गढ़ा, श्री राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष केसरीसिंह टामटिया अहाडा, क्षत्रिय युवक संघ के लाखनसिंह, दिग्विजयसिंह लांबा पारड़ा, दहेज विरोधी महिला क्षत्रिय संगठन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रियंका कंवर आनंदपुरी, रक्षाकुंवर चरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह राव, हकरू मईडा, राजेश कटारा, प्रधान बलवीर रावत, मुकेश रावत, मालवा, भावसार समाज अध्यक्ष जनक किशोर भावसार, सिख समाज, मारवाड़ क्षत्रिय संगठन, भाजपा पधाधिकारी समेत जिले के कई अन्य समाजों एवं सामाजिक संगठनों ने स्वर्गीय लोकेंद्रसिंह कालवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गौतमसिंह नवागांव ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here