उद्घाटन के दौरान मशीन हुआ ब्लास्ट लाइनमैन घायल।

0
119
2673620 untitled 37 copy
2673620 untitled 37 copy

यूपी। उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार आज एक धमाके में बाल-बाल बच गए. घटना बरेली शहर में हुई. भूमिगत बिजली लाइन में फॉल्ट तलाशने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा दिए उपकरण के डेमो करने के लिए मंत्री डॉ. अरुण कुमार बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरेली आए थे. जैसे ही लाइनमैन ने मशीन को चालू करने के लिए तार लगाया, वैसे ही एक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में लाइनमैन बुरी तरह से घायल हो गया. लाइनमैन के घायल होते ही मंत्री डॉ. अरुण कुमार भी खुद आगे आए और लाइनमैन को अस्पताल भिजवाया. लाइनमैन को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया. यह हादसा कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत दिवेदी, नगर आयुक्त निशीगुप्त वत्स, चीफ इंजीनियर पॉवर कार्पोरेशन की मौजूदगी में हुआ. धमाके होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मंत्री डॉ. अरुण कुमार खुद घायल लाइनमैन को मदद के लिए आगे आए और घायल को अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.इस मामले में डीएम शिवाकांत दिवेदी ने कहा, ‘एक मशीन का उद्घाटन करने के लिए माननीय मंत्रीजी गए थे, हम भी गए थे, साथ में कमिश्नर महोदया भी थी, दुर्भाग्यवश जैसे ही मशीन को स्टार्ट करने का प्रयास किया गया छोटा सा ब्लास्ट हुआ, धमाके से एक कर्मचारी गिर गया, मगर वह अब सुरक्षित है, एक मंत्रीजी के साथी थे.. उनको भी थोड़ा सा शॉक लगा है.’ हादसे के पीछे की वजह बताते हुए डीएम शिवाकांत दिवेदी ने कहा, ‘अर्थिंग टच हो गई है इसलिए ऐसा हुआ, फिर भी हमने उसकी जांच का आदेश दे दिया है, किसी भी वीआईपी को बुलाने से पहले ट्रायल कर लेना चाहिए था तो यह घटना ना होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here