पहली ट्रांसजेंडर एडवोकेट बनीं पद्मा लक्ष्मी।

0
131
2673675 untitled 31 copy
2673675 untitled 31 copy

कोच्चि (आईएएनएस)| केरल को बार काउंसिल ऑफ केरल द्वारा रविवार को आयोजित समारोह में पद्मा लक्ष्मी के रूप में राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील मिली, समारोह में उन्हें वकील के रूप में नामांकित किया गया। ट्रांसजेंडर महिला लक्ष्मी, जिन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज-एर्नाकुलम से लॉ ग्रेजुएशन किया था, उन्होंने अब राज्य में काले कपड़े धारण करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में लिख लिया है। केरल के कानून मंत्री पी राजीव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, उनकी उपलब्धि और उनकी सफलता पूरे ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here