BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – नगर परिषद् बांसवाड़ा द्वारा गणगौर प्रतिमाओं का हुवा अनावरण नाथेलॉव तालाब पर सुन्दर एवं आकर्षक गणगौर सवारी की प्रतिमाओं को बनवाया गया नगर परिषद् की और से , गणगौर महोत्सव के दिन TAD मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया मुख्य अतिथि तो वही विशिष्ठ अतिथि बांसवाड़ा संभाग के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ,मारवाड़ी सेवा समिति अध्यक्ष किशन सिंह तंवर ,नेता प्रतिपक्ष ओम प्रकाश पालीवाल सहित कई जानेमाने चेहरे मौजूद रहें , जैसे मंत्री बामनिया गणगौर घाट पहुंचे मारवाड़ी समाजजन के साथ रंग बिरंगी रोशनी से नहाया गणगौर घाट का सुंदर दृश्य अतिसुन्दर नज़र आ रहा था , इसी बिच अर्जुन सिंह बामनिया , नगर परिषद् सभा पति , ओम पालीवाल के साथ 23 लाख की लागत से बनी गणगौर यात्रा की प्रतिमाओं का अनावरण किया , अब सुनते है क्या कहा राजस्थान सरकार के TAD मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने, वही से सभी नेतागण मारवाड़ी समाज के आभार सम्मान समारोह स्टेज पर पहुंचे , जहा पर सभी को पगड़ी शॉल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेट किया गया ,यदि भविष्य कोई भी धार्मिक आयोजन।
