BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – तिरुवनंतपुरम (आईएएनएस)| रूसी युवती की मुश्किलों का अंत मंगलवार को कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दुबई होते हुए अपने देश के लिए उड़ान भरते ही हो गया। युवती अपने 29 वर्षीय पुरुष मित्र अघिल के साथ भारत आई थी, जो सोशल मीडिया पर उससे पहली बार मिला था। पेशे से इंजीनियर अघिल दोहा में कार्यरत था। सोशल मीडिया साइट पर दोनों की मुलाकात के बाद, वह दोहा चली गई। वहां से दोनों ने नेपाल की यात्रा की और अंत में भारत में अघिल के गृह नगर गए।उनके घर आने का उद्देश्य शादी करना था, लेकिन अघिल के अक्सर उसके प्रति हिंसक हो जाने के बाद चीजें गड़बड़ हो गईं। इससे नाराज युवती ने पिछले सप्ताह पहली मंजिल से कूदकर उसके घर से भागने की कोशिश की और घायल हो गई। पुलिस ने अघिल को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में है। राजकीय कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवती ने स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया और अपनी पीड़ा बताई। रूसी वाणिज्य दूतावास भी हरकत में आया और रूस में उसके माता-पिता के संपर्क में आया। उन्होंने अपनी बेटी को लौटने के लिए एक टिकट भेजा। मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे दुबई जाने वाली फ्लाइट में बिठाया। वहां से वह अपने देश लौट जाएगी। युवती ने अपने फेसबुक पोस्ट में अपनी आपबीती सुनाई, जिसमें उसने कहा है कि वह बहुत उम्मीदें लेकर आई थी और शादी करने आई थी, लेकिन सब कुछ विफल रहा और अघिल के साथ रहने पर उसे बहुत पीड़ा हुई।
- Advertisement -

Latest article
पटाखे एवं आतिशबाजी नहीं करने का जैन पाठशाला के छात्रों ने लिया संकल्प —
📍 नौगामा, जिला बांसवाड़ा, राजस्थान से सुरेश चंद्र गांधी की रिपोर्ट
आज नौगामा की दिगंबर जैन पाठशाला में एक अनोखा और प्रेरणादायक दृश्य देखने को...
लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिवस पर एल. एन. जे. ग्रुप का विशाल रक्तदान...
बांसवाड़ा मयूर नगर लोधा में एल. एन. जे. ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 148...
अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋण में ओटीएस योजना अंतर्गत ब्याज छूट का एक और...
बांसवाड़ा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋणों में एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर अब...













