BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – मेक्सिको सिटी (आईएएनएस)| अमेरिकी सीमा के पास मेक्सिको के शहर स्यूदाद जुआरेज में एक प्रवासी सेंटर में आग लग गई। जिसमे कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य घायल हो गए। चिहुआहुआ स्टेट के एक बयान का हवाला देते हुए, सीएनएन ने कहा कि आग मेक्सिको और अमेरिका को जोड़ने वाले स्टैंटन-लेडरे ब्रिज के पास स्थित राष्ट्रीय प्रवासन संस्थान (आईएनएम) के कार्यालय में लगी।यह घटना सोमवार देर रात करीब 71 प्रवासियों को सेंटर में लाए जाने के कुछ ही देर बाद हुई। आग लगने के कारणों या पीड़ितों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है।
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...