राजतालाब निर्माण नवीनीकरण कार्य में कारीगर व ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण 25 तगारी रेत व रेपा में एक तगारी सीमेंट।

0
372
WhatsApp Image 2023 04 02 at 6.51.22 PM
WhatsApp Image 2023 04 02 at 6.51.22 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – राजतालाब के सौंदर्यकरण हेतु बरसों बाद नवीनीकरण के लिए बाउंड्री वाल बनाई जा रही है ,मगर शायद ठेकेदार और कारीगरों द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग होते देख क्षेत्र के जागरूक लोगो और पार्षद द्वारा विरोध गया,और कहा कि मौके पर जांच हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाया जाए और ठेकेदार को भी मगर कोई नहीं आया,50 साल साल बाद इस ऐतिहासिक तालाब का शुद्धिकरण व् नवीनीकरण तीन करोड़ से अधिक राशि से होने जा रहा है ,मगर फिर भी कही ना कही ठेकदार बचाव का रास्ता निकाल ही लेगा ,और मजदूरों एवं कारीगरों पर लापरवाई का आरोप भी लगा सकता है , मगर ना जाने क्यों जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी व् कर्तव्य का आभास क्यों नहीं है , क्यों मोके पर पहुंच कर चेक नहीं करते है , घटिया निर्माण , के कार्य को , कही ना कही मिलीभगत साफ़ दिखाई दे रही है , देखते अब जिम्मेदार अधिकारी निर्माण कार्य करने वाली फर्म के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई करते है , या फिर से इस भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मरदारों को यह कहकर छोड़ दिया जायेगा कि , ये जाँच का विषय है जांच की जा रही है ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here