BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – अभिजीत सिंह पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा ने बताया कि उमेश मिश्रा महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर व दिनेश एम एन अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध ) राजस्थान जयपुर के निर्देश पर,

अजय पाल लांबा महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर के निर्देशन में आज जिला बांसवाड़ा पुलिस द्वारा सामाजिक तत्व वांछित अपराधियों हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधियों वारंटो व प्रकरणों में वांछित व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया।




अभियान के दौरान कुल 848 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जो निम्नानुसार हैं, टीमों की संख्या 100 . टीमों की कुल नफरी 500 . दबीशो की संख्या 1153 . स्थाई वारंटी उद्योगि अपराधी 299 प्रदश में गिरफ्तार 36 . एच एस हार्डकोर इनामी की गिरफ्तारी की संख्या 39 . जघन्य अपराध में वांछित की गिरफ्तारी की संख्या 8 . सामान्य प्रकरण में वांछित की गिरफ्तारी की संख्या 90 . कुल गिरफ्तार 151 जा फौ .केअतिरिक्त की संख्या 366 . कुल गिरफ्तार 151 जा फौ 309 . कुल गिरफ्तार की संख्या 848 . जब्त वाहन 48. के आसपास,