BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – जन्मदिन पर आर्टिस्ट शीवानगी ने किया रक्तदान युवाओ का रक्तदान के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है अब युवा हर विशेष दिन पर रक्तदान करते उसे और विशेष बना रहे हैं ऐसा ही शनिवार को हुआ शहर की स्केच आर्टिस्ट शिवांगी सांवरिया ने अपने जन्मदिन पर एमजी अस्पताल जाकर रक्तदान किया दरअसल वह लंबे समय से अपने पिता किशोर सांवरिया से रक्तदान करने की जिद कर रही थी लेकिन उनके जन्मदिन पर जब उन्होंने जीत की तो वह अपना नहीं कर पाए इस पर सपना फंडेशन और इंडिया रेड क्रॉस इन से संपर्क कर वहीं एमजी अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया।
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...