घर में घुसकर महिला से छेडखानी करने वाला सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में

0
728
IMG 20220817 WA0391 1
IMG 20220817 WA0391 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – बिलासपुर की घटना पुराने केस में समझौता करने हेतु जान से मारने की दे रहा था धमकी साथ ही पुराने विडियो को वायरल करने तथा बच्चो को जान से मारने की धमकी देते हुये दो लाख रूपये की कर रहा था पीडिता से मांग सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल किया गया जप्त आरोपी विशाल जनोकर पिता स्व. गणेश जनोकर उम्र 26 साल साकिन निखिल आश्रम बहतराई अटल आवास सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.पीडिता ने आरोपी विशाल जनोंकर पिता स्व. गणेश जनोंकर उम्र 26 वर्ष साकिन निखिल आश्राम बहतराई अटल आवास सरकण्डा थाना सरकण्डा (छ.ग.) के बिरूद्ध अनाधिकृत रूप से रात्रि में गृह प्रवेश कर पुरानी केश में कम्प्रो कर नही तो तुझे जान से मार देने की धमकी देते बेईज्जती करनें के नियत से हॉथ बाह को पकड़ने एवं पुराना विडियों को इन्टाग्राम में वायरल करने की धमकी देते दो लाख रूपये की मांग करना एवं पैसा न देनें पर पति एवं बच्चों को मार डालने की धमकी देनें की रिपोर्ट करनें पर थाना सरकण्डा में अप. क्रमांक 943 / 2022 धारा 452, 354 ( ख ) 506,384 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.),अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी विशाल जनोकर की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा श्री उत्तम साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी शुरू की गई जो लगातार पता तलाश कर आरोपी विशाल जनोंकर पिता स्व. गणेश जनोंकर उम्र 26 वर्ष साकिन निखिल आश्रम बहतराई अटल आवास सरकण्डा थाना सरकण्डा (छ.ग.) को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी से पुछताछ करने पर दिनांक घटना को जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया है तथा आरोपी को गिरफतार किया गया है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, सउनि नरेश कुमार गर्ग आरक्षक अविनाश कश्यप, राहुल सिंह चंदेल, अशफाक अली की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here