BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – जयपुर। राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने एक 21 वर्षीय शख्स को 8 साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के आरोप में अरेस्ट किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 8 वर्षीय मासूम जिले के मावली थाना क्षेत्र में अपने घर से 29 मार्च को लापता हो गयी थी। पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने पहले बच्ची का क़त्ल किया और फिर उसे कई टुकड़ों में काट कर अलग-अलग पॉलीबैग में रखा और लड़की के घर से लगभग 200 मीटर दूर वीरान इलाके में फेंक दिया। बच्ची 24 अप्रैल को 9 वर्ष की होने वाली थी। वह स्कूल से घर लौटी थी और गाँव में अपने पिता के पास अपने खेत के लिए रवाना हुई थी।पुलिस ने इस मामले में कमलेश राजपूत नाम एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस अधीक्षक (SP) विकास शर्मा ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है कि लड़की के परिवार ने 29 मार्च को बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होने कहा कि, ‘जब वह 29 मार्च को शाम तक घर वापस नहीं आई, तो उसके परिवार के सदस्यों ने मावली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई। चूंकि वह एक नाबालिग लड़की थी, इसलिए हमने FIR दर्ज की और उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी’, शनिवार शाम पुलिस को जांच के दौरान आरोपी कमलेश राजपूत के घर के पास खून के धब्बे मिले।विकास शर्मा ने बताया कि ‘सादे कपड़ों में हमारे लोगों ने उसके घर के पास तहकीकात की और खून के धब्बे पाए। इसलिए संदेह के आधार पर कमलेश को हिरासत में लिया गया था। बाद में हमने शनिवार शाम को उसके घर के पास एक वीरान जगह पर बच्ची के कटे हुए शरीर के टुकड़े बरामद किए।आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई और उसने अपहरण करने की बात कबूल कर ली, साथ ही उसने स्वीकार किया कि, उसने लड़की का गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में उसके शरीर के कई टुकड़े कर फेंक दिए। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फ़ैल गया और ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। SP ने बताया है कि गहन पूछताछ के बाद स्कूल छोड़ने वाले आरोपी कमलेश राजपूत को अरेस्ट कर लिया गया है।
- Advertisement -

Latest article
जुआ-सट्टा खेलने वालो के खिलाफ बडी कार्यवाही, 9 को पकड़ा ,77 हजार बरामद मदार...
Banswara News by Mirza-बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ. राजेश भारद्वाज के सुपरविजन व पुलिस उप अधीक्षक सुर्दशन...
पटाखे एवं आतिशबाजी नहीं करने का जैन पाठशाला के छात्रों ने लिया संकल्प —
📍 नौगामा, जिला बांसवाड़ा, राजस्थान से सुरेश चंद्र गांधी की रिपोर्ट
आज नौगामा की दिगंबर जैन पाठशाला में एक अनोखा और प्रेरणादायक दृश्य देखने को...
लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिवस पर एल. एन. जे. ग्रुप का विशाल रक्तदान...
बांसवाड़ा मयूर नगर लोधा में एल. एन. जे. ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 148...













