सीने पे बॉल लगने से क्रिकेटर की हुई मौत

0
439
2istockphoto 801663446 612x612 1
2istockphoto 801663446 612x612 1

BNबांसवाड़ा न्यूज़ से – दिल्ली।में एक युवक की मौत सीने में क्रिकेट बॉल लगने के कारण हो गई. इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. युवक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना देने के बाद पुलिस ने मामले की केस की शुरू कर दी है. मामला दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके के एक स्कूल का है. यहां क्रिकेट खेल रहे हबीब मंडल नाम के 30 वर्षीय युवक के सीने में गेंद लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हबीब कोलकाता से क्रिकेट खेलने आया था. वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल परिसर में मैच खेल रहा था. मैच के दौरान ही गेंद उसके सीने में लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला था. वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली आया था. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. हालांकि अब आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. पुलिस ने मृतक हबीब मंडल के परिजनों को सूचित कर दिया है. पुलिस ने कहा कि उनके आने के बाद पता चलेगा कि हबीब को कोई पुरानी बीमारी थी या नहीं. इससे मिलता-जुलता एक हादसा एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के साथ भी हो चुका है, जिसके सिर में बॉल लगने के कारण उसकी मौत हो गई थी. साल 1998 में रमन लाम्बा बांग्लादेश में खेली जा रही ढाका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में खेल रहे थे, 20 फरवरी को ये मैच शुरू हुआ था. जब स्पिनर सैफुल्ला खान ने बॉलिंग की, उस वक्त कप्तान के कहने पर रमन लाम्बा फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने आ गए. यहां जब भी कोई फील्डर खड़ा होता है, तो हेल्मेट और गार्ड लगा लेता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here