BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. उधमपुर जिले के मुत्तल क्षेत्र के समोले गांव में भूस्खलन के कारण मिट्टी का मकान गिरने से 2 बच्चों की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और ढहे हुए घर के मलबे से शवों को निकाला गया। उधमपुर प्रशासन ने यह जानकारी ANI को दी है. यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है.
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...