नेता प्रतिपक्ष पर किया जानलेवा हमला।

0
81
3004445 untitled 47 copy
3004445 untitled 47 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भोपाल। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट शबिस्ता जकी और उनके पति कांग्रेस नेता आसिफ जकी पर गुरुवार रात पड़ोसी परिवार ने बेसबाल के बैट, धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस मामले में श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों पर मारपीट, अड़ीबाजी का केस दर्ज कर लिया है। शबिस्ता जकी का आरोप है कि पड़ोसी कार पार्क करने के रुपये मांगकर अड़ीबाजी करते थे। उधर इस मामले में पड़ोसी महिला की शिकायत पर आसिफ जकी के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज किया है। जकी दंपती को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक श्यामला हिल्स में शबिस्ता जकी के पड़ोस में एसआइ महमूद अली के बेटे यासिर ने मकान खरीदा है। उस मकान के सामने पहले से जकी अपनी कार पार्क करती थीं। मकान खरीद लेने के बाद यासिर ने वहां कार खड़ी करने का विरोध करना शुरू कर दिया था। उस स्थान पर नो पार्किंग का बोर्ड भी लगा दिया था।गुरुवार रात उसी स्थान पर कार खड़ी होने के बाद झगड़ा शुरू हो गया। विवाद की जानकारी मिलने पर आसिफ जकी भी मौके पर पहुंचे, तभी यासिर उसके भाई तौहीद और उनकी मां ने पति-पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। झगड़े में शबिस्ता जकी के सिर, हाथ में चोट लगी, जबकि आसिफ के चेहरे, हाथ में चोट लगी। एसीपी कोतवाली नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने यासिर, तौहीद और राशिदा के खिलाफ मारपीट, अड़ीबाजी का केस दर्ज किया है। राशिदा एसएएफ में हवलदार है। उधर राशिदा बी की शिकायत पर आसिफ जकी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। एसीपी पटेरिया के मुताबिक जिम संचालक यासिर ने तलैया क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से श्यामला हिल्स स्थित मकान खरीदा है। इस मकान के सौदे के समय से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। यासिर के मकान खरीदने के बाद कार पार्किंग को लेकर तनातनी होने लगी थी। उभयपक्षीय केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here