BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान में आज मेंगो फेस्टिवल 2023 का आगाज़ जिला प्रशासन ,उद्यान विभाग ,नगर परिषद् , कृषि केंद्र अनुसन्धान के अलावा उप निदेशक अनुसन्धान ,राजीविका और वन विभाग का भी सहयोग रहा
![](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2023/06/4cf50abf-2298-429b-abd5-be781afcf7ae-1024x576.jpg)
, TAD राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने रिबिन काटकर किया ,इसके साथ बांसवाड़ा नगर परिषद् सभा पति जैनेन्द्र त्रिवेदी एवं बांसवाड़ा जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा , विकेश मेहता ,पार्षद देव बाला राठौड़ , एवं कई समाज सेवक भी उपस्थित रहे, इस मेंगो फेस्टिवल में कृषि केंद्र बोरवट फार्म , इस बार 50 से अधिक किस्म के आम एक ही जगह एक ही छत के निचे देखने और खरीदने को मिलेंगे, जो आप ही देखिये इनके क्या क्या नाम है
![](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2023/06/8abb1f6e-3062-4a4f-8c7e-afd8b200a321-1024x771.jpg)
![](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2023/06/8abb1f6e-3062-4a4f-8c7e-afd8b200a321-1024x771.jpg)
उद्घाटन के बाद मंत्री बामनिया ने कलेक्टर ,सभापति की टीम के साथ वागड़ की देशी रसदार केरी की 28 किस्मों की जानकारी भी ली कृषि केंद्र अनुसन्धान के अधिकारियो के साथ और इनका स्वाद भी चखा , फिर वही से मेंगो फेस्टिवल में लगी स्टालों पर जाकर जानकारिया लेकर आम से बने विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे आम का अचार,आम के पापड़ , मुरब्बा , का भी ज़ायका चखा , साथ ही जैविक खाद्य भी वन विभाग एवं राजीविका की स्टालों पर देखने को मिली ,तो इधर मेंगो आईस क्रीम सभा पति जेनु भाई को इतनी रास आई कि कहने लगे बहुत खूब स्वाद है इसका बांसवाड़ा शहर के लोगों ने भी जमकर खरीदारी की इस मेंगो फेस्टिवल में अपने लिए और अपनो के लिए ,साथ ही छोटे बच्चों को भी आकर्षित किया इस मेले ने अपनी और अब जानने की कोशिश करते है कृषि अनुसंधान केंद्र के डॉक्टर RK से मेंगो फेस्टिवल में विभिन्न प्रकार के आम के किस्म नाम व् उनकी विशेषता।
![](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2023/06/aecb5ac9-4c17-40c2-9f39-eac4009a9b09-1024x771.jpg)
![](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2023/06/aecb5ac9-4c17-40c2-9f39-eac4009a9b09-1024x771.jpg)