बाल हो गए हैं ड्राई दही का करें इस्तेमाल रूखापन कम कर उन्हें पोषण दें।

0
79
1617608772nG4pbHUM
1617608772nG4pbHUM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बाल हमारी खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं। वहीं बदलते मौसम, धूप और प्रदूषण का कारण बाल डैमेज हो जाते हैं, जिसके कारण बालों में मौजूद नमी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है और बाल ड्राई होने लग जाते हैं। वैसे तो हर व्यक्ति के बालों का टेक्सचर अलग होता है। बालों की देखभाल करने के लिए वैसे तो आपको कितने ही तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल आपके बालों से पोषण को छीन भी सकते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं घर में मौजूद दही की मदद से कैसे आप बालों की देखभाल कर सकती हैं और उनका रूखापन कम कर उन्हें पोषण दें सकती हैं। आइये जानते हैं कैसे करें बालों में दही का इस्तेमाल और इसके फायदे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here