BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहनों द्वारा विश्व हिंदू परिषद के रक्षाबंधन उत्सव पर्व पर रक्षाबंधन कार्यक्रम का का आयोजन रखा गया। विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार एवं प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया की बहनों द्वारा आज जिला कलेक्टर महोदय, एसडीएम महोदय , सीआई महोदय बांसवाड़ा, स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षाकर्मी ,और स्वच्छता कर्मियों को रक्षा सूत्र बहनों द्वारा बांधा गया । दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका साक्षी दक ने जिला संयोजिका साक्षी दक ने कलेक्टर साहब सीआई साहब को कहा की बालिकाओं व बहनों की सुरक्षा के शहर में पुख्ता इंतजाम होने चाहिए साथ ही शहर में बढ़ती हुई चोरियों पर भी अंकुश लगना चाहिए । विश्व हिंदू परिषद के रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक, मातृशक्ति जिला सत्संग प्रमुख मातृ मिथिलेश कौशिक, मातृशक्ति नगर संयोजिका नैना जैन ,जिला बाल संस्कार साधना जी देवड़ा, अंजना मैथानी ,सुनीता कौशिक ,मीनाक्षी भट्ट, मंजू शुक्ला, वंदना मेहता, मोना शाह, यामिनी जोशी सोनिया राठौर राजेश्वरी चौधरी, प्रतिभा जैन, गायत्री पंड्या, रेनू श्रीमाली ,राजेंद्र जी आचार्य और नरपत सिंह जी आदि।