विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के प्रखंड घाटोल के खमेरा मैं विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम आदर्श बाल विद्या मंदिर खमेरा में सरपंच साहब लक्ष्मण लाल जी निनामा की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री चित्तौड़ प्रांत आदरणीय भाई साहब धनराज जी,विशिष्ट अतिथि विहिप विभाग मंत्री नरेंद्र जी भगत, जिला अध्यक्ष मांगीलाल जी बुनकर एवं प्रखंड अध्यक्ष मोहन लाल जी पटेल रहे।

0
512
WhatsApp Image 2022 08 19 at 6.22.57 AM
WhatsApp Image 2022 08 19 at 6.22.57 AM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, राम दरबार एवं महिषासुरमर्दिनि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर हुआ। वीएचपी की प्रांत संयोजिका दुर्गावाहिनी लता पंड्या द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता भाईसाहब धनराज जी ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के बारे में बताते हुए किन परिस्थितियों में 1964 में मुंबई के संदीपनी आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई उसके बारे में पाथेय प्रदान किया भाई साहब धनराज जी ने बताया कि सतयुग , त्रेता युग एवं द्वापर युग में जब-जब आसुरी शक्तियों का आतंक बड़ा है आसुरी शक्तियों को खत्म करने के लिए एवं धर्म की विजय एवं अधर्म का नाश करने के लिए देवताओं ने किसी न किसी रूप में अवतरण लिया है।आज समय आ गया है प्रत्येक हिंदू को अपनी शक्ति को जगाने एवं अपने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए तन मन से समर्पित होना पड़ेगा। मातृशक्ति से आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करने एवं धर्म व संस्कृति की रक्षा में अहम भूमिका निभाने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम में सरपंच साहब लक्ष्मण लाल जी निनामा ने धर्मो रक्षति रक्षित; हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा । इसके बारे में विस्तृत बताते हुए सभी से आह्वान किया कि हम सभी सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में प्रांत संयोजिका लता पंड्या ,मातृशक्ति जिला संयोजिका जयश्री सोनी, प्रखंड अध्यक्ष मोहन लाल जी पटेल ,प्रखंड प्रभारी रमेश जी निनामा द्वारा प्रखंड एवं खंड की कार्यकारिणी कार्यकर्ता एवं सनातन धर्म में हमेशा सहयोग करने वाले समाज सेवकों अंजना बुनकर ,चेतना टेलर ,कल्पना पंचाल ,सीमा बुनकर, दीपमाला प्रजापत ,नीमा पंचाल, मणिलाल जीकलाल ,नटवरलालजीदर्जी ,प्रवीण जी पंचाल ,मांगीलाल जी दर्जी ,हितेश कलाल, प्रकाश जी पंचाल, जमनालाल जी दर्जी, भैयालाल भोई, रमेश जी सालवी, कुलदीप जी आमेटा , वैभव जी कराडिया , अरविंद जी जैन, विक्रम सिंह जी , केशव जी पंचाल, भोपाल सिंह जी हावड़ी , शांतिलाल जी घाटोल, आनंद जी मसार , जितेंद्र जी जैन, पिंटू भाई पंचाल ,अर्जुन सालवी , सचिन कलाल, अनिल पंचाल गोरधन सिंह जी आदि का ऊपरना औड़ाकर स्वागत किया गया। नन्ही बालिका कोपल धीरावत द्वारा राष्ट्रभक्ति कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन रमेश जी निनामा ने किया।आभार मोहन जी पटेल ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here