टॉवर सुधारने चढ़ा कर्मचारी 30 फिट ऊंचाई से गिरा, मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल।

0
106
image 2023 06 09T213202.447
image 2023 06 09T213202.447

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बालोद. जिले में जियो टॉवर को सुधारने चढ़े कर्मचारी की 30 फिट ऊपर से गिरने से मौके पर मौत हो गई है. ऊपर से गिरते वक्त मृतक दूसरे कर्मचारी पर गिर गया. जिससे दूसरा कर्मचारी भी घायल हुआ है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.जानकारी के अनुसार, डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के चिपरा गांव में जियो टॉवर को सुधारने चढ़ा कर्मचारी सेफ्टी बेल्ट बांधने के दौरान 30 फिट ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा. घटना में एक और कर्मचारी घायल हुआ है. जिसका इलाज बालोद जिला अस्पताल में जारी है. मृतक की पहचान फरमान खान के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here